Bharatiya Sakshya Act, 2023 Section 92 in Hindi
- जहां कोई दस्तावेज, जिसका तीस वर्ष पुराना होना तात्पर्थित है या साबित किया गया है, ऐसी किसी अभिरक्षा में से, जिसे न्यायालय उस विशिष्ट मामले में उचित समझता है, पेश किया गया है, वहां न्यायालय यह उपधारित कर सकेगा कि ऐसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर और उसका हर अन्य भाग, जिसका किसी विशिष्ट व्यक्ति के हस्तलेख में होना तात्पर्थित है, उस व्यक्ति के हस्तलेख में है, और निष्पादित या अनुप्रमाणित दस्तावेज होने की दशा में यह उपधारित कर सकेगा कि वह उन व्यक्तियों द्वारा सम्यक् रूप में निष्पादित और अनुप्रमाणित किया गया था, जिनके द्वारा उसका निष्पादित और अनुप्रमाणित होना तात्पर्यित है ।
स्पष्टीकरण – धारा 80 का स्पष्टीकरण इस धारा को भी लागू होगा ।
दृष्टांत
(क) क भू-सम्पत्ति पर दीर्घकाल से कब्जा रखता आया है। यह उस भूमि सम्बन्धी विलेख, जिनसे उस भूमि पर उसका हक दर्शित है, अपनी अभिरक्षा में से पेश करता है। यह अभिरक्षा उचित होगी ।
(ख) क उस भूसम्पत्ति से सम्बद्ध विलेख, जिनका वह बन्धकदार है, पेश करता है । बंधककर्ता सम्पति पर कब्जा रखता है। यह अभिरक्षा उचित होगी ।
(ग) ख का संसर्गी क, ख के कब्जे वाली भूमि से सम्बन्धित विलेख पेश करता है, जिन्हें ख ने उसके पास सुरक्षित अभिरक्षा के लिए निक्षिप्त किया था। यह अभिरक्षा उचित होगी ।
Bharatiya Sakshya Act, 2023 Section 92 in English
- Where any document, purporting or proved to be thirty years old, is produced from any custody which the Court in the particular case considers proper, the Court may presume that the signature and every other part of such document, which purports to be in the handwriting of any particular person, is in that person’s handwriting, and, in the case of a document executed or attested, that it was duly executed and attested by the persons by whom it purports to be executed and attested.
Explanation.—The Explanation to section 80 shall also apply to this section. Illustrations
(a) A has been in possession of landed property for a long time. He produces from his custody deeds relating to the land showing his titles to it. The custody shall be proper.
(b) A produces deeds relating to landed property of which he is the mortgagee. The mortgagor is in possession. The custody shall be proper.
(c) A, a connection of B, produces deeds relating to lands in B’s possession, which were deposited with him by B for safe custody. The custody shall be proper.