भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 108 | BSA Section 108 in Hindi

Bharatiya Sakshya Act, 2023 Section 108 in Hindi

  1. जबकि कोई व्यक्ति किसी अपराध का अभियुक्त है, तब उन परिस्थितियों के अस्तित्व को साबित करने का भार, जो उस मामले को भारतीय न्याय संहिता, 2023 के साधारण अपवादों में से किसी के अन्तर्गत या उक्त संहिता के किसी अन्य भाग में, या उस अपराध की परिभाषा करने वाली किसी विधि में, अन्तर्विष्ट किसी विशेष अपवाद या परन्तुक के अन्तर्गत कर देती है, उस व्यक्ति पर है और न्यायालय ऐसी परिस्थितियों के अभाव की उपधारणा करेगा ।

दृष्टांत

(क) हत्या का अभियुक्त, क अभिकथित करता है कि वह विकृतचित के कारण उस कार्य की प्रकृति नहीं जानता था। सबूत का भार क पर है।

(ख) हत्या का अभियुक्त, क, अभिकथित करता है कि वह गम्भीर और अचानक प्रकोपन के कारण आत्मनियंत्रण की शक्ति से वंचित हो गया था। सबूत का भार क पर है। (ग) भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 117 उपबन्ध करती है कि जो कोई, उस दशा के सिवाय जिसके लिए धारा 122 की उपधारा (2) में उपबंध है, स्वेच्छया घोर उपहति करेगा, वह अमुक दण्डों से दण्डनीय होगा। क पर स्वेच्छया घोर उपहति कारित करने का, धारा 117 के अधीन आरोप है। इस मामले को उक्त धारा 122 की उपधारा (2) के अधीन लाने वाली परिस्थितियों को साबित करने का भार क पर है।

Bharatiya Sakshya Act, 2023 Section 108 in English

  1. When a person is accused of any offence, the burden of proving the existence of circumstances bringing the case within any of the General Exceptions in the Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023 or within any special exception or proviso contained in any other part of the said Sanhita, or in any law defining the offence, is upon him, and the Court shall presume the absence of such circumstances.
    Illustrations
    (a) A, accused of murder, alleges that, by reason of unsoundness of mind, he did not know the nature of the act. The burden of proof is on A.
    (b) A, accused of murder, alleges that, by grave and sudden provocation, he was deprived of the power of self-control. The burden of proof is on A.
    (c) Section 117 of the Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023 provides that whoever, except in the case provided for by sub-section (2) of section 122, voluntarily causes grievous hurt, shall be subject to certain punishments. A is charged with voluntarily causing grievous hurt under section 117. The burden of proving the circumstances bringing the case under sub-section (2) of section 122 lies on A.

Leave a comment

error: Content is protected !!